Perfect Writer
Shivam Yadav
About The Book
आज एक बार फिर मैं आप लोगो के सामने सस्पेंस ,रोमांस ,प्यार ,धोखे और राजनीति से सम्बंधित एक कहानी प्रस्तुत करने जा रहा हूँ | यह कहानी सिर्फ एक लड़की की कहानी नहीं है बहुत सारी ऐसी लड़कियों की कहानी है जो राजनीति के पैसे और पावर से आकर्षित होकर बड़े बड़े नेताओं के चंगुल मे फंस जाती है और जब इनको अपनी गलती का एहसास होता है तब इनका सब कुछ लुट चुका होता है।इन मामलों मे नेता भी थोड़ी सी जिद और सुख के लिए अपनी पावर और पहुँच का गलत इस्तेमाल करते हैं और किसी भी मासूम लड़की की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करते हैं।
यह कहानी समाज में घट रही सच्ची घटनाओं पर आधारित काल्पनिक कहानी है जो किसी विशेष व्यक्ति को सोच मे रखकर नहीं लिखी गयी है बल्कि यह लेखक की अपनी सोच और अनुभव पर आधारित है।फिर भी यदि यह कहानी किसी जीवित या मृत व्यक्ति की जिंदगी के समरूप दिखाई देती है तो मात्र इसे एक संयोग ही माना जाये।