Perfect Writer
Dr Nagesh Shah
About The Author
डा. नागेश कुमार शाह, भूतपूर्व प्रधान वैज्ञानिक, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का जन्म 19 अक्टूबर 1955 को अल्मोड़ा (उतराखंड)
में हुआ था । आपने बी. एससी., एम. एससी. और पीएच.डी. की डिग्रियाँ कुमाऊं विश्वविद्यालय परिसर अल्मोड़ा और नैनीताल से
प्राप्त की । आपने 37 साल तक आई. सी. ए. आर. में समय-समय पर विभिन्न वैज्ञानिक पदों में रहकर कार्य किया ।
आई.सी.ए.आर. - भारतीय चरागाह और चारा अनुसंधान संस्थान, झाँसी में प्रमुख वैज्ञानिक के रूप में सेवा करते हुए रानी लक्ष्मीबाई
केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय, झांसी में एक अतिथि संकाय के रूप में भी शिक्षण का कार्य किया । आई.सी.ए.आर. से सेवानिवृत्त होने
के पश्चात भी आपने लगभग एक वर्ष तक शिक्षण संकाय (कृषि कीट विज्ञान) के रूप में रानी लक्ष्मीबाई केन्द्रीय विश्वविद्यालय, झांसी
में अपनी सेवायें दी । राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय ख्याति के विभिन्न जर्नल्स में आपके 155 से अधिक वैज्ञानिक शोध पत्र, तकनीकी और
लोकप्रिय लेख, वैज्ञानिक और तकनीकी पुस्तकें तथा मैनुअल हैं । अनुसंधान से सम्बंधित वैज्ञानिक शोध पत्रों व तकनीकी लेखों के
अतिरिक्त आपने स्नातक व स्नातकोत्तर विद्यार्थियों के लिए छ: पाठ्य पुस्तकें भी प्रकाशित की हैं । आपने विभिन्न अंग्रेजी व हिंदी की
पत्र-पत्रिकाओं के लिए अनेक सम सामायिक व ऐतिहासिक लेख समय-समय पर प्रकाशित किये हैं ।