Perfect Writer
Kailash vinzuda
About The Author
विंझुडा कैलाश जयंती भाई का जन्म गुजरात के देवभूमि द्वारका जिल्ले के भानवड गाउंँ मैं सन ०७/१२/१९९५ मैं हुआ है।उनके पिता का नाम जयंती भाई और माता का नाम जया बहन है।कैलाश ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अपने गांवँ जाम कल्याणपुर की तालुका शाला मैं लि और माध्यमिक शिक्षा श्री के.के.दावडा हाईस्कूल में लि और उच्च शिक्षा के लिए गुजरात के भावनगर जिले में गये और वहां की गांधीजी के विचारों पर चलने वाली संस्था लोक भारती ग्राम विधापिढ़ बी. आर . ऐस लोक बेचलर और रुरल स्टडीज कि डिग्री महाराजा कृष्ण कुमार भावनगर यूनिवर्सिटी से हासिल.की और फ़िर उन्होंने ने सिविल सर्विस कि तैयारी शुरू की और तैयारी के साथ साथ वो अपने ही गांवँमैं नौकरी भी करते थे।
वैसे तो कैलाश एग्रीकल्चर क्षेत्र के विद्यार्थी हैं पर उनकी साहित्य प्रत्ये कि रुचि और नया कुछ सिखने कि। जिज्ञासा ने उसे साहित्य जगत में अच्छा कवि बना दिया और इतना ही नहीं उसे स्टोरी मिरर द्वारा २०२२ मैं ऑथर ऑफ़ द ईयर के लिए नॉमिनेट किया गया था उन्होंने साहित्य जगत को अच्छी रचना ए दि है और आशा करते हैं कि आगे भी साहित्य जगत में अपना नाम रोशन करें और बेहतरीन रचना ए देते रहे।