Author Detail

Perfect Writer

Suresh Kumar Chandraa

About The Author



मेरा जन्म दिनांक 16.12.1958 को रायपुर मारवाड़ जिला -पाली (राजस्थान) में हुआ।मेरी प्राथमिक शिक्षा भी रायपुर में ही हुई।शेष स्कूली शिक्षा जवाहर विद्यापीठ कानोङ जिला उदयपुर (राजस्थान) में हुई। राजकीय महाविद्यालय चितौड़गढ़ से जीव विज्ञान में स्नातक शिक्षा प्राप्त की। शिक्षा की समाप्ति पर एक वर्ष तक जवाहर विद्यापीठ में ही शिक्षक रहा।  डाक विभाग में वर्ष 1979 में डाक सहायक पद पर सेवा प्रारंभ कर वर्ष 2019 में अधीक्षक डाकघर के गरिमामय पद से सेवानिवृत्त हुआ। जीवन अत्यंत संघर्षशील रहा, सेवानिवृत्ति के पश्चात  काव्य सृजन प्रारंभ किया।अब तक मेरी तीन काव्य पुस्तकें सौंदर्य सुधा, आनंद लहरी और आध्यात्म लहरी प्रकाशित हो चुकी है।यह चतुर्थ पुस्तक "काव्य कणिका"प्रस्तुत कर रहा हूं। पूर्व के काव्य संग्रहों की भांति इसे भी आपसे भरपूर स्नेह की अपेक्षा है।आदर सहित।

           (Suresh Chandraa Sharma)


Published Books

Kavya-Kaneeka-

2026 All Rights Reserved By © Perfect Writer Publishing