Author Detail

Perfect Writer

Amresh Kumar Goad

About The Author



विश्व मे रहनेवाले अनेक समुदाय मे से एक मूल निवासी/आदिवासी की जन-जाति गोंड उप जाति यावंश धुरिया समुदाय सर्वत्र आदि अनन्त से अवतरित होकर निवासीन,वंश समूचे भारत मेसामाजिक वातावरण छुत एवं अछुत के लिए भयावह नही,बल्कि सामाज मे हो रहे शादी-विवाहमे नव-दम्पत्ति एवं अनेक परिवारो को दाना-पानी(अन्न-जल) इन्ही वंशोद्वारा उज्जवल भविष्य हेतु सोपान/प्रदान किया जाता है भारत राष्ट्र के उत्तरप्रदेश मे जिला-मीरर्जापुर केथाना-चुनार,डाकघर-रामगढ(कृयात),ब्लाक-सीखड,दिव्य गंगा किनारेस्थित गॉव-प्रेमापुर में प्रकृति एवं माँ काली के असीम अनुकम्पा से दिनांक 10.07.1984 को एक निर्धन परिवार के वंशजस्व0 श्री भंगीगोंड के पुत्र स्व0 श्री हिंगु गोंड के पुत्र स्व0 श्री भगेलू गोंड के पुत्र स्व0 श्री गोपीगोंड के पुत्र स्व0 श्री कुन्नी गोंड के पुत्र श्री सुक्खु गोंड के पुत्र रुपेण मेरा..... (अमरेश कुमार गोंड) जन्म हुआ। परम पूज्य पितापरमेश्वर श्री सुक्खु गोंड निज पेशा करते हैं,हरदुख हरणी जननीमाता श्रीमती चनरादेवी गृहणी हैं तीन भाई और एक बहन के साथ - साथ पत्नि और दोबच्चे(लडका)संयुक्त परिवार के साथ रहते हैं,वर्तमान में उत्तर प्रदेश पॉवरकार्पोरेशन लिमिटेड में अवर-अभियन्ता के पद पर कार्यरत हैं।‘‘यं मातापितरौ क्लेशं सहेते सम्भवे नृणाम्। न तस्य निष्कृतिःशाक्या कर्तुं वर्षशतैरपि।।’’ 



 


Published Books

Prakriti-Ye-Dastan-

2026 All Rights Reserved By © Perfect Writer Publishing