Perfect Writer
Dr. Nitin Urmaliya
About The Author
यह पुस्तक आयुर्वेद विद्ववानों के समक्ष प्रस्तुत करते हुए हमें परम संतोष होता है। मौलिक सिद्धांत विषय में कृत अध्ययन अध्यापन तथा आप्तोपदेष के आधार पर लिखित यह पुस्तक विषिष्ट होगी। विगत अध्यापन वर्षो में ऐसी पुस्तक की कमी हमें कई बार महसूस हुई। अतः मैं ईष्वर की कृपा से इस कमी को पूरा करने हेतु इस पुस्तक को प्रस्तुत करने की चेष्टा कर रहा हूॅं।